जिले में अभिसरण कार्य योजना तैयार करने हेतु संयुक्त बैठक - Newslollipop

जिले में अभिसरण कार्य योजना तैयार करने हेतु संयुक्त बैठक

b4ff504a-3ead-40a2-a395-6363029d98a9

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर— अनुमंडल पदाधिकारी आफाक अहमद की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना शिवहर, डुमरी कटसरी एवं पुरनहिया के प्रखंड स्तरीय अभिसरण कार्य योजना (BCAP) तैयार करने हेतु संयुक्त बैठक की गई।
बैठक में महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में अपेक्षित सुधार लाने हेतु चर्चा की गई। साथ ही बच्चों में कुपोषण की समस्या को दूर करने के संबंध में विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।