जिले के पिपराही प्रखंड के आज से भक्तिमय में होगा परसौनी बैज पंचायत के परसौनी बैज गांव - Newslollipop

जिले के पिपराही प्रखंड के आज से भक्तिमय में होगा परसौनी बैज पंचायत के परसौनी बैज गांव

9f42c7f6-6820-4ad2-bd9b-367c8cb3476c

गजेंद्र कुमार सिंह .

शिवहर ——जिले के पिपराही प्रखंड के परसौनी बैज पंचायत के परसौनी बैज गांव में परंपरागत बसंतीय नवरात्र मानने की शुरुआत हों गई है ।बता दे कि आज 8 बजे सुबह से ग्रामीणों की भीड़ परसौनी बैज के मनरेगा से पूरब एक बैठक हुई है ।जिसमे परसौनी बैज के सभी प्रबुद्धजन उपस्थित हुए, इसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया भाग्य नारायण साह एवम् पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार ने तन मन धन से इस बार पूजा करने की अपील ग्रामवासियों से की।


सह संचालन समिति अध्यक्ष बिजेंद्र ठाकुर शांतिपूर्ण पूजा एवं संस्कृति कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने का अपील की है ।बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता अभय कुमार सिंह ,धनंजय गुप्ता ,संजय पटेल ,संतलाल साह, नीतीश कुमार, दयाशंकर शाह, शिवजी पटेल ,राजकुमार पासवान, सुमंत कुमार चौबे ने शांति पुर्ण सहयोग प्रदान करने की अपील ग्रामवासियों से किया एवम् शांति पुर्ण तरीके से मानने का आश्वासन ग्राम वासियों ने ध्वनि मत से दिया।