जिले के नगर परिषद क्षेत्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा में साइंस जिला टॉपर - Newslollipop

जिले के नगर परिषद क्षेत्र में इंटरमीडिएट की परीक्षा में साइंस जिला टॉपर

353cff1f-dbe3-4dde-8fa5-8f301c3491fe

गजेंद्र कुमार सिंह ।

उसे बच्चे को मनोबल बढ़ाने के लिए शिवहर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी ने किया सम्मानित

शिवहर—– जिले के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 दाऊद छपड़ा गांव के निवासी दिनेश प्रसाद गुप्ता के पुत्र केशव कुमार ने शिवहर जिले में साइंस में जिला टॉप करने पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व भाजपा नेता राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी ने उसे बच्चों बच्चे के मनोबल बढ़ाने के लिए फूल का माला पहनाकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर उनके माता-पिता ने मिठाई खिलाकर खुशियां जाहिर की है।
केशव कुमार 470 नंबर लाकर शिवहर जिले में साइंस टॉपर बना है।

केशव कुमार ने आगे यूपीएससी का तैयारी का लक्ष्य रखा है।भाजपा नेता राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी ने कहा है कि केशव हमारे नगर के निवासी है तथा काफी होनहार बच्चा है। पढ़ने में काफी लगनशील रहने के कारण केशव ने शिवहर जिले का मान सम्मान बढ़ाया है। इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए श्री बच्चू जी ने कहा है कि शिवहर जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है जरूरत है उन्हें प्रोत्साहित करने की। उन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।