जिले के नगर परिषद क्षेत्र में गर्दन दबा कर युवती की हत्या

9a295f52-449b-48f1-ab6f-448f76266d75

गजेंद्र कुमार सिंह ।

जांच में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जांच में जुटी पुलिस

शिवहर—- जिले के नगर परिषद शिवहर क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में एक युवती की गर्दन दबा कर हत्या करने का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद शिवहर वार्ड नंबर 6 निवासी जफीर खां की 19 वर्षीय पुत्री सादिया खातून की हत्या कर दिया गया है।
परिजनों ने बताया है कि सुबह में सेहरी खाने से पहले ही युवती की हत्या कर दी गई है, हत्या के समय मृतिका के पिता पटना में थे सूचना मिलने पर वे घर पहुंचे है। घटना से परिजन दहशत में है।
मृतक के पिता जफीर खान ने बताया है कि पड़ोस के ही एक युवक ने मेरी बेटी को तंग तबाह और परेशान किया करते थे। इसकी सूचना शिवहर थाने में 23 दिसंबर 2018 को आवेदन के माध्यम से थाना में भी दिया था । युवक के द्वारा दो बार मेरे बेटी की शादी भी तोड़ दी गई थी, पंचायत में उसी युवक से शादी करने के निर्णय पर भी उसने ना नुकर किया करता था पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रहीं हैं।

You may have missed