जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड में श्रम विभाग के धावा दल ने दो बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

WhatsApp Image 2025-01-28 at 7.44.21 PM

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड में जिला श्रम विभाग के ढाबा दल ने दो बाल श्रमिक बच्चों को कराया मुक्त। जिले के श्रम अधीक्षक-विजय कुमार ठाकुर के निर्देशानुसार श्रम विभाग के धावा दल ने डुमरी कटसरी प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहा पर स्थित प्रतिष्ठानों,दुकानों में सघन जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में दो बाल श्रमिकों को गठित धावा दल ने मुक्त कराया।

श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजक के विरुद्ध श्यामपुर भटहाँ थाना में बाल एवं किशोर श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बाल गृह में आवासित कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं बच्चे एवं उनके परिवार को विभिन्न योजनाओं से पुनर्वासित किया जाएगा।धावा दल के साथ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी -हैदर अली अंसारी, अभय पांडेय -श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी तरियानी,बिहार ग्राम विकास परिषद संगठन जिला समन्वयक -अनिल कुमार, श्यामपुर भटहाँ थाना पुलिस बल मौजूद रहे।

 

You may have missed