जिला पदाधिकारी ने उज्जवल भविष्य की कामना कि - Newslollipop

जिला पदाधिकारी ने उज्जवल भविष्य की कामना कि

7cedbe1e-2666-46dc-ad16-839ac51f47a9

MANOJ KUMAR.

गया, 25 अगस्त 2023, आज विभिन्न सोशल मीडिया में प्रकाशित खबर जो एक नवजात बच्ची को दो बहनों ने कचरे के ढेर से उठाया और फिर उसे प्राइवेट (बच्चों के) स्पेशलिस्ट अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया परंतु नवजात शिशु अपनी जिंदगी से जंग हार गया।
उक्त घटित घटना पर आज जिला पदाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम ने नवजात बच्चे को उठाकर उसे जिंदगी बचाने का प्रयास करने वाले उक्त दो बहनों यथा ज्योत्सना और पल्लवी को बुलाकर उन्हें काफी सराहा है। उन्होंने घटित पूरी घटना की एक-एक सभी जानकारी प्राप्त किया एवं जिला पदाधिकारी ने कहा कि यह काफी बहादुर एवं गर्व की बात है, जो आपने उस नवजात बच्चे को बचाने हेतु ऐरी चोटी एक कर दी। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा यह किया गया कार्य काफी सराहनीय पहल है। ऐसा कार्य करने से समाज के बीच एक जागरूकता बनेगा। यह लोगों का सामाजिक जिम्मेवारी है कि ऐसा कार्य करें।
जिला पदाधिकारी ने जिले वासियों से अपील किया है कि ऐसी घटना भविष्य में होने पर हर हाल में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर हर हाल में सूचित करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से उक्त घटना पर जांच एवं कार्रवाई का आदेश जारी किया है। समाज में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास और प्रभावशाली रूप से किया जाएगा।
अंत में जिला पदाधिकारी ने उक्त दोनों बहनों को काफी शुभकामनाएं दिया कि आप इसी तरह मेहनत लगन के साथ कार्य करते रहे। उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।