जिला पदाधिकारी द्वारा एसएच -54 बेलवा सिंगाही लिंक पथ निर्माण स्थल का निरीक्षण - Newslollipop

जिला पदाधिकारी द्वारा एसएच -54 बेलवा सिंगाही लिंक पथ निर्माण स्थल का निरीक्षण

dbde8090-a695-4ddf-8b2f-5d8d1c46b4c7

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर—- जिला में ज़िला पदाधिकारी शिवहर श्री पंकज कुमार की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय समिति द्वारा SH-54 बेलवा-सिंगाही Missing Link पथ के निर्माण स्थल निरीक्षण किया गया। SH-54 बेलवा-सिंगाही Missing Link पथ के निर्माण हेतु भू-अर्जन की कारवाई की जा रही है।


मौक़े पर अपर समाहर्ता श्री कृष्णमोहन सिंह, ज़िला खनिज विकास पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी श्री अविनाश कुणाल,भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री सचिन कुमार,अंचलाधिकारी पिपराही, सहायक अभियंता आरसीडी, सहायक अभियंता बागमती, सहायक अभियंता एवं अन्य उपस्थित रहे।