जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आई• सी•डी•एस की समीक्षा बैठक की गई

dfe93e7e-9957-4c90-9ebc-dbc9e7d70bcf

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर जिले के संवाद कक्ष में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता आई०सी०डी०एस० की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिस्म जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा एक-एक कर सभी योजनाओं के बारे में बताया गया। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की समीक्षा की गई और उक्त दोनों योजना में अधिक से अधिक फॉर्म अपलोड करने का निदेश सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को दिया गया। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका को ससमय ऑगनवाड़ी केन्द्र निरीक्षण तथा विधिवत केन्द्र संचालन का निदेश दिया गया। मौके पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका जिला प्रोग्राम समन्वयक, जिला समन्वयक इत्यादि उपस्थित थे।

 

You may have missed