ज़िला पदाधिकारी द्वारा पूरे गया ज़िलावासियों से वोट करने की अपील किया गया - Newslollipop

ज़िला पदाधिकारी द्वारा पूरे गया ज़िलावासियों से वोट करने की अपील किया गया

3ab98d62-8fce-48cc-8955-92bc951bf0aa

मनोज कुमार ।

आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम के दिशा निर्देश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधि का लगातार संचालन किया जा रहा है।

इस क्रम में आज दिनांक 01 अप्रैल 2024 को गया जिले में “चुनाव का पर्व, देश का गर्व” के तहत समाहरणालय परिसर में ज़िला स्कूल गया के बीएड अध्यरनत विद्यार्थियों के द्वारा आब्जर्वर महोदय, जिला पदाधिकारी, एसएसपी गया एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के समक्ष तख्ती प्रदर्शन कर नए वोटर सहित सभी मतदाता को जागरूक किया गया।इसी क्रम में आब्जर्वर महोदय के द्वारा सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीर लेते हुए मतदान करने हेतु लोगो को प्रेरित किया।