जहानाबाद में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला आया प्रकाश में - Newslollipop

जहानाबाद में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला आया प्रकाश में

1a898e48-8a3a-4f1e-8efe-59bc297ece75

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर में एक 13 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है। कि जिले के श्याम नगर निवासी माधुरी देवी ने नगर थाना में लिखित आवेदन में उल्लेख किया है। कि मेरी 13वर्षिय नतनी के साथ मनीष यादव, प्रद्युम्न यादव तथा स॑जय यादव ने उस वक्त गलत नियत से छेड़छाड़ करने लगा जब वो टियूसन के लिए घर से जाने लगी तो, उनलोगो ने बांह पकड़ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। माधुरी देवी ने बताई कि
मेरी नतनी जब चिल्लाई तो मेरा पुत्र बचाव के लिए आया तो गुण्डो ने मेरा पुत्र मनीष, जितेंद्र तथा पोता शाहील को चाकू से वार कर घायल कर दिया। घायलावस्था में सदर अस्पताल इलाज करा रहा था। कि गुण्डा आ धमका तथा धमकी दिया की यदि थाना में शिकायत दर्ज कराया तो अ॑जाम भुगतने को तैयार रहना। वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है।