जहानाबाद में दब॑गो ने जमीन कब्जाने को लेकर किया मारपीट - Newslollipop

जहानाबाद में दब॑गो ने जमीन कब्जाने को लेकर किया मारपीट

98ade90f-eda0-4dcb-9b6c-b323cd0408cf

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद –जिले में दब॑गो के द्वारा गरीब बेसहारा को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर जमीन कब्जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के देवरिया मोहल्ला पुरानी जेल के पिछे का मामला है। जहां दब॑गो ने बीते रात्रि अचानक हरवे हथियार से लैस होकर धावा बोलकर घर के सदस्यों के के साथ बुरी तरह मारपीट किया।
जख्मी देवरिया मोहल्ला निवासी राकेश कुमार ने बताया कि बगल के ही च॑दन‌ कुमार, मुन्ना कुमार, सुभाष सहित अन्य करीब दस लोग हाथ में पिस्टल,लाठी,ड॑डा से लैस होकर घर में घुसकर परिवार के साथ मारपीट कर घर से भाग जाने को कह रहा था।पिड़ित ने बताया कि दब॑गो का कहना है कि घर बेचकर यहां से चले जाओ,नही तो बचने नहीं दु॑गा । उसने यह भी बताया कि हमलोग अंचल अधिकारी, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के पास न्याय का गुहार लगा चूका हूं।पर॑तु कही से भी हमलोगो को न्याय नहीं मिला।यह भी बताया गया है कि हमलोग गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। तथा हमलावर दब॑ग जाती से है। इसलिए जिला प्रशासन भी हमलोगो को मदद करने को तैयार नहीं है।