जदयू प्रदेश अध्यक्ष का जहानाबाद में हुआ भव्य स्वागत - Newslollipop

जदयू प्रदेश अध्यक्ष का जहानाबाद में हुआ भव्य स्वागत

b1521d21-0fde-461d-ae86-1c3f0c51d35e

रजनीश कुमार ।

जहानाबाद जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का पटना से गया जाने के क्रम में सोमवार को अरवल मोड़ पर जद (यू) जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में गाजे बाजे,फूल माला एवं अंगवस्त्र देकर गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया।अपने स्वागत से अभिभूत उमेश कुशवाहा ने लोगों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास से जो पुरे देश में जो नजीर पेश किया हैं वह काबिले तारीफ़ हैं! हमें नीतीश कुमार के सपनों को साकार करना है!बिहार के विकास के साथ साथ सत्ता की गंगधारा को हर शोषित, वंचित, मजलूम, गरीब, पिछड़ा और अतिपिछड़ा व्यक्ति के घरों तक पहुंचाना है। वर्तमान में सत्ताशोषक की पहचान करनी पड़ेगी! युवाओं को एकजुट होना पड़ेगा तभी हम नीतीश कुमार के के सपनों को साकार करने के जिले के हर बूथ तक कार्यकर्ता को नीतीश कुमार जी के किए कार्यों को जन जन तक पहुंचने के कार्य करे। इस मौक़े पर जिला संगठन प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह,रामभवन सिंह कुशवाहा, कमलेश कुमार वर्मा,जिला प्रवक्ता अमित कुमार पम्मु,विनय कुमार सिंह, सियामणि देवी,प्रमिला देवी, रामप्रववेश कुशवाहा,रूपेश पटेल पंकज शर्मा,गुलाम मुर्तजा अंसारी सुमन कुमार,नागेंद्र कुमार,सुनील पांडेय,राशिद प्रवेज़ उर्फ तमनू, केशरी कुमार सिंह, रौशन कुमार, मनीष कुमार, मुन्नी देवी, राजीव नयन पांडेय ,सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता ने स्वागत किया।