छपामारी के दरमियान अवैध खनन में लगा ट्रॉली समेत टैक्टर जप्त - Newslollipop

छपामारी के दरमियान अवैध खनन में लगा ट्रॉली समेत टैक्टर जप्त

PPPPP

प्रेम कुमार ( परैया )

परैया थाना के अंतर्गत आए दिन शनिवार को छपामारी के दरमियान अवैध खनन में लगा ट्राली समेत टैक्टर हुआ जप्त थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा बताया गया की सरकार के आदेश पर संवेदक द्वारा खनन पर रोक के बाद भी चोरो द्वारा बालू का अवैध खनन किया जा रहा था जिसकी सुचना लगातार पुलिस को मिल रही थी

(17) Navada में NEET परीक्षा मामले की जांच करने गई CBI टीम पर हुआ हमला देखिए कैसे हुई CBI का विरोध। – YouTube

वरीय अधिकारी के नेतृत्व में दिन शनिवार को एक विशेष छपामारी के दरमियान अवैध खनन में लेगे टैक्टर को जप्त किया गया साथ में गाडी चालक को भी गिरफ़्तार किया गया जिसकी पहचान मरांची निवासी अरविन्द कुमार सें हुई है गिरफ़्तार व्यक्ति को दिन रविवार को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.