चोरी के बाईक चलाते युवक हुआ गिरफ़्तार,भेजा गया जेल - Newslollipop

चोरी के बाईक चलाते युवक हुआ गिरफ़्तार,भेजा गया जेल

WhatsApp Image 2024-07-15 at 7.16.24 PM

सहजा नन्द सरस्वती ।

परैया थाना क्षेत्र के पहरा पंचायत स्थित ग्राम किशुनपुर के निवासी चोरी के बाईक चलाते हुए गिरफ़्तार,भेजा गया परैया थाना के थाना अध्यक्ष मुकेश ने बताया की काण्ड संख्या :- 358/22 में परैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी के आधार पर बाईक का खोज जारी था लेकिन दिन रविवार को गुप्त सुचना के आधार पर चोरी हुआ बाईक को परैया थाना के एस.आई इम्तेयाज ने बाईक के साथ युवक को गिरफ़्तार किया युवक का पहचान कारा मांझी का पुत्र महेंद्र कुमार के रूप किया गया है।