घर मे आग लगने से लाखों की नुकसान - Newslollipop

घर मे आग लगने से लाखों की नुकसान

WhatsApp Image 2024-04-07 at 6.50.30 PM

चंदन मिश्रा ।

शेरघाटी।घर में हुई आगलगी के घटना से लाखों रुपए के संपत्ति जलकर हुआ राख घटना प्रखंड क्षेत्र के समोद बीघा गांव है, जहां कामता राम के घर में अचानक आगलगी की घटना हो जाने से घर में रखें लाखों रुपए के संपत्ति जलकर खाक हो गई,
उक्त घटना में घर में रख खाने-पीने का अनाज चावल गेहूं समेत कपड़े एवं बर्तन व कुर्सी टेबल पलंग गद्दा समेत और सामान जलकर खाक हो गया।


जबकि उक्त घटना में सोने चांदी के जेवरात भी इधर-उधर खो गए इधर घटना के जानकारी मिलते ही अंचल कार्यालय से कर्मचारी मिथिलेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को फिलहाल खाने के लिए अनाज एवं रहने के लिए त्रिपाल आदि की व्यवस्था करवाया है।
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना की पता नहीं चल पाई है।