घर पर अनजान और असामाजिक तत्वों को लगातार भेज कर उन्हें धमकी दी जा रही है - Newslollipop

घर पर अनजान और असामाजिक तत्वों को लगातार भेज कर उन्हें धमकी दी जा रही है

WhatsApp Image 2024-10-26 at 8.33.49 PM

मनोज कुमार ।

शहर के डेल्हा थाना स्थित संजय नगर छोटकी नवादा निवासी अमित कुमार मिश्रा अपने पड़ोसी अवैध शराब माफिया बिंदु देवी पति कपिल यादव और उनके बेटे बंटी यादव के गुंडागर्दी से परेशान है। अमित कुमार मिश्रा का कहना है कि अवैध शराब बेचने वाली बिंदु देवी के घर दिनांक 6.10.2024 को पुलिस ने छापामारी की थी।

जिसमें उसके बेटे बंटी यादव को अवैध शराब के साथ पकड़ा था इसी मामले में बिंदु देवी व उनके पति कपिल यादव को शक है कि उसने ही पुलिस को बुलाकर पकड़बया है और खुंदस में अपने परिजनों को बुलाकर उसकी पिटाई कर दी। अमित कुमार मिश्रा का यह भी कहना है कि इसी बात को लेकर घर पर अनजान और असामाजिक तत्वों को लगातार भेज कर उन्हें धमकी दी जा रही है जिससे वह और उसका पूरा परिवार काफी भयभीत है। उन्होंने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।