गोलाबाजार स्थित डॉ तपेश्वर प्रसाद के मकान क्लिनिक पर अज्ञात अपराधियो ने मारा बम - Newslollipop

गोलाबाजार स्थित डॉ तपेश्वर प्रसाद के मकान क्लिनिक पर अज्ञात अपराधियो ने मारा बम

WhatsApp Image 2025-01-06 at 9.08.03 PM

शेरघाटी।शहर के गोलाबाजार स्थित डॉ तपेश्वर प्रसाद के मकान क्लिनिक पर अज्ञात अपराधियो ने मारा बम घटना स्थल से मिला खोखा व मैगजीन घटना लगभग 7 बजे की बताई जा रही है ।

इधर जानकारी मिलते पहुँची शेरघाटी थाने की पुलिस एवम एएसपी शैलेन्द्र सिंह ने दलबल के साथ पहुचकर मामले की छानबीन में जुट गई है,
हलाकि पुलिस पिता व पुत्र के आपसी जमीन विवाद को रंजिश भी बता रही है,फिलहाल पुलिस अभी कुछभी बता नहि पा रही है