गया में भी सभी थाना में थाना अध्यक्षों के द्वारा स्थानीय लोग समाजसेवी व पुलिस पदाधिकारी को तीन एक कानून के बारे में बतलाया गया - Newslollipop

गया में भी सभी थाना में थाना अध्यक्षों के द्वारा स्थानीय लोग समाजसेवी व पुलिस पदाधिकारी को तीन एक कानून के बारे में बतलाया गया

WhatsApp Image 2024-07-01 at 6.42.15 PM

मनोज कुमार ।

आज पूरे देश में तीन नए कानून लागू हो गए हैं उसको देखकर गया में भी सभी थाना में थाना अध्यक्षों के द्वारा स्थानीय लोग समाजसेवी व पुलिस पदाधिकारी को तीन एक कानून के बारे में बतलाया गया वहीं गया के सिविल लाइन थाना में भी एसएसपी आशीष भारती नए कानून के बारे में भी लोगों को विस्तृत रूप से भी जानकारी दिया इस मौके पर एसपी सहित थाना अध्यक्ष शामिल हुए।


एसएसपी आशीष भारती ने तीन नए अपराध कानून लागू हो गए हैं पूरे देश में, यह एक बेहद महत्वपूर्ण बदलाव है इस तीनों नए कानून में मानव अधिकारों और मूल्यों के आधारित है और जब कानून बनाया जा रहा था तो इसको केंद्र बिंदु पर रखा गया था पूर्व में, बताया कि 1860 के आधार पर भारतीय न्याय संगीता 2023 लागू होगा इसके अलावा 1970 की धारा 2023 और 1872 की जगह पर 2023 लागू किया जाएगा।