गया में एसएमएल इसुजु के शोरूम का हुआ भव्य शुभारंभ, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन, कहा। छोटे शहर में बड़ी कंपनी की एजेंसी खुलने से गया में विकास और रोजगार का अवसर है। - Newslollipop

गया में एसएमएल इसुजु के शोरूम का हुआ भव्य शुभारंभ, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने किया उद्घाटन, कहा। छोटे शहर में बड़ी कंपनी की एजेंसी खुलने से गया में विकास और रोजगार का अवसर है।

4db0e799-9d43-4ab0-9af6-513eabced16d

मनोज कुमार,

गया शहर के गया पटना मुख्य मार्ग स्थित कंडी नवादा गांव के समीप एसएमएल इसुजु शोरूम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी व विशिष्ट अतिथि प्रशांत कुमार चीफ जनरल मैनेजर मार्केटिंग एसएमएल इसुजु कंपनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन से पूर्व मुख्य अतिथि जीतन राम मांझी को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वही जीतन राम मांझी द्वारा भी कंपनी के कर्मियों को मोमेंटो और बुक के देकर सम्मानित किया गया। इस संबंध में मुख्य अतिथि जीतन राम मांझी ने बताया कि गया की पावन धरती पर एसएमएल इसुजु कंपनी प्राइवेट लिमिटेड जो वाहन बनती है इसका उद्घाटन मेरे द्वारा किया गया। गया में डीलरशिप होने से गया के लोगो को रोजगार के अवसर होंगे। गया में इसकी सख्त आवश्यकता थी। उनके कंपनी के सीएम मार्केटिंग के चीफ जनरल मैनेजर प्रशांत कुमार सहित कंपनी के कार्यरत स्टाफ को बधाई शुभकामना देते हैं गया में इस तरह की सोच के साथ खोला गया। इससे व्यापार वृद्धि होगी इसके लिए हम शुभकामना में बधाई देते हैं। कंपनी की चीफ जनरल मैनेजर मार्केटिंग प्रशांत कुमार ने बताया कि आज गर्व की बात है की आज एसएमएल इसुजु कंपनी का डीलरशिप की उद्घाटन हमारे मुख्य अतिथि आदरणीय पूर्व सीएम जीतन राम मांझी जी हाथों किया गया। इसके लिए जितन राम मांझी सर और हमारे डीलरशिप सचिन जी को तहे दिल से बधाई धन्यवाद देता हूं। एसएमएल इसुजु कंपनी 40 वर्षों से कार्य कर रही है और अपनी गुणवत्ता के ही दम पर मार्केट में अच्छी पकड़ बनाई हुई है। चाहे वह सर्विस के मामले हो सेल और फीचर्स के मामले सहित सारे मुद्दे पर अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं। गया बुद्ध की पावन धरती जानी जाती है। यह हमारे कंपनी के लिए बड़ी बात है कि गया जैसे शहर में भी डीलरशिप का उद्घाटन हुई है। हमारे पटना के डीलर सचिन जी पटना में बहुत अच्छे पकड़ बनाए हुए है। पटना में बहुत अच्छी मार्केटिंग इन्होंने दिये है और इन्हीं की पहल पर गया में भी डीलरशिप खोली है। आशा है कि गया में भी उनके कुशल नेतृत्व में अच्छी मार्केट में पकड़ होगी। एक गाड़ी बिकने से कई लोगों को रोजगार अवसर मिलते हैं पार्ट्स पुर्जे की दुकान भाइयों सहित कारीगर को भी रोजगार अवसर होते हैं। इस तरह से गया में डीलरशिप खुलने से रोजगार के भी अफसर हुए हैं। इसके लिए हम एक बार पुन बधाई देते हैं।