गया पुलिस ने 50 वर्षीय महिला हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को किया गिरफ्तार - Newslollipop

गया पुलिस ने 50 वर्षीय महिला हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-07-01 at 6.42.15 PM

मनोज कुमार ।

बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम पुलिस चौकी सोनार गली मे दिनाँक 29/6/2024 को एक 50 वर्षीय महिला मंजू देवी को दिन के उजाले मे घर मे घुसकर अपराधियों धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी! इस मामले को पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए हत्या करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है!

वही इस संदर्भ मे एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 29/6/2024 को कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम मे घर घुसकर एक 50 वर्षीय महिला को गला रेतकर हत्या कर दिया गया था! इस मामले पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुए! 48 घंटे के अंदर हत्या करने वाले दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है! एसएसपी आशीष भारती ने यह भी बताया कि पकड़ें गए अपराधी का नाम अजर और मोहित है दोनों अपराधी कोतवाली थाना क्षेत्र के ही रहने वाला है! और पहले से ही इनपर आपराधिक मामले है ये लोग पहले भी कई मामलों मे जेल जा चुका!