गया पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए दो कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया आपत्तिजनक समान भी बरामद किया - Newslollipop

गया पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए दो कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया आपत्तिजनक समान भी बरामद किया

a6c90e18-6686-403e-b1d7-3b76f3ce20b9

MANOJ KUMAR.
बिहार के गया में लेवी मांगने में शामिल दो कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली के पास से उजाला रंग के प्लास्टिक थैला से माओवादी का लेटर पैड और लेवी संबंधित बात लिखा हुआ बरामद किया गया। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है।एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली कि अशोक नगर के पास एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दरवाजा खट-खटाकर एक लिफाफा देकर भाग रहा है जिसे ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम विमल यादव, पिता नरेश यादव, थाना कसमा, ग्राम-खैरी, जिला औरंगाबाद बताया।


जब उसकी तलाशी लिया गया तो उसके पास से उजाला रंग के प्लास्टिक थैला से माओवादी का लेटर पैड और लेवी संबंधित बात लिखा हुआ मिला। जिसे थाना लाया गया और रामपुर थाना में कांड संख्या 55/24 दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया गया और अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया
कुख्यात नक्सली विमल यादव से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वह पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पूछताछ में उसने बताया कि आमस थाना के रहने वाले योगेश्वर यादव उर्फ नेपाली के साथ मिलकर योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिए हैं।
पकड़े गए कुख्यात नक्सली के निशानदेही पर इस घटना में शामिल योगेश्वर यादव उर्फ नेपाली को उसके घर से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। जब उससे भी पूछताछ किया गया तो उसने इस कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है।
पकड़े गए दोनों नक्सली के पास से मगध की जनता से अपील वक्त की पुकार का बुक, किसानों से अपील का पंपलेट, सुनिए अगर आप ज्यादा भूखे भी हैं तो कृपया दोनों हाथ से मत खाइए का पंपलेट, पेपर कटिंग नक्सलियों ने लवी को लेकर मुंशी को किया अगवा, पीट कर किया गंभीर और मांगे 30 लाख फिरौती, अपहृत मुंशी को पुलिस नहीं कर सकी बरामद सहित लवी से संबंधित लिखी हुई बात बरामद की गई है।
पकड़े गए दोनों नक्सली पर जिले के कई थानों में नक्सली गतिविधियों में लेवी मांगने और शामिल रहने का मामला दर्ज हैं।.