गया नगर बरनवाल महिला समिति के तत्वाधान में त्रिदिवसीय गणेश पूजन महोत्सव का किया गया आयोजन- भारती प्रियदर्शनी - Newslollipop

गया नगर बरनवाल महिला समिति के तत्वाधान में त्रिदिवसीय गणेश पूजन महोत्सव का किया गया आयोजन- भारती प्रियदर्शनी

WhatsApp Image 2024-09-08 at 4.20.37 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)- गया शहर के गया नगर बरनवाल महिला समिति के तत्वाधान में सेवा सदन गोल पत्थर गया जी धाम में गणेश चतुर्दशी के पावन शुभ अवसर पर त्रिदिवसीय गणेश पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम दिनांक-0 7 सितंबर से0 9 सितंबर 2024 तक किया गया है. उक्त जानकारी संस्था के भारती प्रियदर्शनी ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहीं. श्रीमती प्रियदर्शिनी ने आगे कहा कि गया जिला के समस्त बरनवाल परिवारों से आग्रह है ।

अपने व्यस्त दिनचर्या को समायोजित करते हुए इस भक्तिमय कार्य्रकम में शामिल होकर भक्ति से सराबोर हो जाएं . उन्होंने आगे कहा कि कार्य्रकम विवरण 08 सितम्बर 2024 (रविवार)सुबह 10 बजे गणेश जी का पूजन.संध्या 06 बजे अतिथि कलाकारों द्वारा संगीत कार्यक्रम. तथा संध्या में 07 बजे गणपति जी को 156 प्रकार का भोग लगाया जाएगा .तदुपरांत प्रसाद वितरण कार्यक्रम भी की जाएगी.उन्होंने आगे कहा कि 09 सितम्बर 2024( सोमवार) सुबह 10 बजे गणेश पूजा, हवन.दोपहर 12 बजे गणपति जी की विदाई की जाएगी. उन्होंने श्रद्धालुओं, भक्तों एवं परिचितों, परिवारो व मित्र बंधुओ से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में उपस्थित होकर भरपूर इसका लाभ अवश्य उठाएं.