गया जिले के चुनौती थाना क्षेत्र के नेयामतपुर गांव निवासी गुड्डू मांझी और उनके परिजनों ने वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर एएसपी ग्रामीण से मुलाकात कर उनके नाम पर फर्जी एफआईआर करने के संबंध में ज्ञापन सोपा! - Newslollipop

गया जिले के चुनौती थाना क्षेत्र के नेयामतपुर गांव निवासी गुड्डू मांझी और उनके परिजनों ने वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर एएसपी ग्रामीण से मुलाकात कर उनके नाम पर फर्जी एफआईआर करने के संबंध में ज्ञापन सोपा!

2c02b0ce-d6c0-4110-bdb9-ecc37a1005db

मनोज कुमार,

गया जिले के चुनौती थाना क्षेत्र के नेयामतपुर गांव निवासी गुड्डू मांझी और उनके परिजनों ने वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचकर एएसपी ग्रामीण से मुलाकात कर उनके नाम पर फर्जी एफआईआर करने के संबंध में ज्ञापन सोपा! गुड्डू मांझी और उनके परिजनों का आरोप है कि मेरे नाम का दुरुपयोग कर अरुण सिंह और उनके तीन पुत्रों ने जाली st – st act एफआईआर कराई गई है! जिसका मुझे कोई जानकारी नहीं है! उन्होंने यह भी बताया कि हमलोगों से किसी के साथ झड़प नहीं हुई है! फिर भी हमारे नाम से चनौती थाना कांड संख्या 590/23 sc – st एक्ट 13 किया गया है सरासर मुझ पर है! उन्होंने यह भी बताया कि एफआईआर पर अंकित मेरा मोबाइल नंबर भी नहीं है!