गया जिला एनडीए की बैठक संपन्न - Newslollipop

गया जिला एनडीए की बैठक संपन्न

WhatsApp Image 2025-02-15 at 8.19.19 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )-गया जिला एनडीए की बैठक: बजट और प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा पर विशेष चर्चा गया परिसदन में दिनांक 15 फरवरी 2025 को किया गया. बताते चलें कि गया जिला एनडीए की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता गया जिला पूर्वी के अध्यक्ष विजय कुमार मांझी ने की, जबकि संचालन का दायित्व जदयू जिला अध्यक्ष द्वारका प्रसाद ने निभाया। बैठक में कई प्रमुख नेता और पदाधिकारी शामिल हुए, जिनमें लोक जनशक्ति रामविलास जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, हम पार्टी के जिला अध्यक्ष नारायण मांझी, गया जिला पश्चिमी के भाजपा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश चिंटू और पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा हाल ही में लोकसभा में प्रस्तुत बजट पर विस्तृत चर्चा करना था।

इस संदर्भ में यह निर्णय लिया गया कि 16 फरवरी 2025 को एक विशेष परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें केंद्रीय मंत्री जीताराम मांझी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर बजट चर्चा करेंगे बजट पर चर्चा जीतन राम मांझी जी बोधगया आवास पर आयोजन किया जाएगा सम्मेलन के बाद प्रेस माध्यम से बजट की विभिन्न योजनाओ के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे बैठक में उपस्थित नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि इस बजट में देश के समग्र विकास को प्राथमिकता दी गई है। सरकार द्वारा बुनियादी ढांचे, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया गया है। बजट के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत अभियान को और मजबूती देने का प्रयास किया गया है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।इसके अलावा, बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में संपन्न अमेरिका यात्रा पर भी विशेष चर्चा की गई। उपस्थित नेताओं ने प्रधानमंत्री को उनकी सफल यात्रा के लिए कोटि-कोटि बधाई दी और इसे भारत की वैश्विक साख को बढ़ाने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस यात्रा से भारत-अमेरिका संबंधों को एक नई दिशा मिली है, जिससे व्यापार, रक्षा और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए अवसर पैदा होंगे।बैठक में यह भी चर्चा की गई कि एनडीए कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभाचुनावों की तैयारियों में जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। बैठक के अंत में सभी नेताओं ने संकल्प लिया कि एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती के साथ जनता के बीच जाएगा और सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेगा।इस बैठक ने गया जिले में एनडीए की सक्रियता और संगठनात्मक मजबूती को दर्शाया। आगामी कार्यक्रमों के माध्यम से एनडीए कार्यकर्ता जनता को जागरूक करने और सरकार की नीतियों से अवगत कराने का कार्य करेंगे। आज के बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता डॉ अनुज कुमार अजय कुमार तन्नी जिला भाजपा महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी रंजन कुमार सिंह गोपाल प्रसाद यादव भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश कुमार शर्मा संतोष सिंह भाजपा जिला मंत्री कमल सिन्हा विनोद सिंह बंदना कुमारी सुधांशु मिश्रा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष प्रशांत कुमार महिला मोर्चा के अध्यक्ष करुणा सिंह अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष देवानंद पासवान अमित लोहानी लोजपा के महामंत्री शांतनु कुमार हंम के मंत्री राकेश कुमार हंक रामशरण मांझी जनता दल यूनाइटेड के मकसूदन राम एम शहजाद साह जनता दल यूनाइटेड के बबन चंद्रवंशी मुन्नी लाल अन्य लोगों उपस्थित हुए .