गयाजी डैम को खोलने से जलस्तर बढ़ा, जैसी अफवाह पूर्णता गलत है - Newslollipop

गयाजी डैम को खोलने से जलस्तर बढ़ा, जैसी अफवाह पूर्णता गलत है

deb1557a-36a8-44ea-acb7-0237a36d62a3

मनोज कुमार ।

गया, 25 सितंबर2024, नीलांजन नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से पितामहेस्वर घाट में पानी का जल स्तर बढ़ा है। जिसके कारण जितिया पर्व मनाने गए रेलवे स्टेशन गया के समीप रहने वाले 45 वर्षीय महिला एवं छोटकी नवादा के समीप रहने वाले 10 वर्ष की एक बच्ची अचानक डूबने लगी। एसडीआरएफ एवं गोताखोर की मदद से तुरंत उन्हें डूबने से बचाया गया तथा उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल पहुंचाया गया एवं वह अब इलाजरत हैं। बच्ची बिल्कुल सुरक्षित है एव महिला होश में हैं और इलाजरत हैं।

गयाजी डैम को खोलने से जलस्तर बढ़ा, जैसी अफवाह पूर्णता गलत है। गया जी डैम को खोलना जैसी कोई काम नहीं की गई है। यह पूरी तरह अफवाह है, नदी का पानी पीछे से जलस्तर बढ़ने के कारण, आगे की ओर अर्थात पिता महेश्वर घाट में जलस्तर बढ़ा है।गयावासियो से अपील है कि कोई अफवाह पर ध्यान नही दे।