गणपति विसर्जन के जुलूस में शामिल हुए श्रद्धालुओं पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बरसाया फूल . -औरंगाबाद में दोनों धर्म के लोग मिल जुलकर मनाते हैं पर्व : सल्लू खान.

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार) :-शहर के जामा मस्जिद के परिसर के पास गणपति गणेश के जयकारे मुस्लिम समुदाय के पैगाम इंसानियत मुस्लिम समुदाय के द्बारा लगाए। वहीं जूलूस में शामिल श्रद्धालुओं पर फूलों की की बारिश किया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पानी मिठाइयां (शरबत) की सेवा की गई। साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भगवान गणेश गणपति के शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया। विसर्जन पर निकले भगवान गणेश गणपति की शोभा यात्रा में धार्मिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की गवाह शहर की जमा मस्जिद परिसर गवाह बनी। धर्मशाला मोड़ से होते हुए जमा मस्जिद के समीप पहुंचते ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने श्रद्धालुओं का जोरदार स्वागत किया। श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश यहां भगवान गणेश गणपति को फलों का प्रसाद भेंट किया। पैगाम ए इंसानियत के जिलाध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने बताया कि ये काफी मुबारक दिन है। औरंगाबाद शहर अमन का शहर है यह सभी समुदाय के लोग मिलकर रहते हैं और एक दूसरे का सहयोग करते हैं या आपसी भाईचारा का कार्यक्रम है। आपकी भाईचारे के बीच सल्लू खान ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग हर साल भगवान गणेश गणपति का हिस्सा बनते आए हैं। शहर सदियों से आपसी भाईचारे का संदेश देता आया है। यहां सभी समुदाय के लोग एक-दूसरे के धार्मिक समेत अन्य आयोजनों में एकसाथ शिरकत करते आ रहे हैं। वहीं भगवान गणेश गणपति की शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुलाब का फूल माला पहनाकर कर स्वागत किया। इसी तरीके से आपसी भाईचारा बना रहे भद्र बनाए रखने का संदेश दिया। इस मौके पर मो. जुल्फ़ेकार, छोटे खान, भोलू खान, अमन खान जायुदीन खान मो फरहान मो बांटी सैफ अली खान कैफ अली खान दानिश अली गौहर खान मो इबरार मो लाडले निजामुदीन खान अन्ना खान शामिल थे समेत शोभा यात्रा का सुरक्षा संभालने से पूरी तरीके से लगे रहे।