कोतवाली एवं सिविल लाइन्स थानाध्यक्ष को दी गई विदाई - Newslollipop

कोतवाली एवं सिविल लाइन्स थानाध्यक्ष को दी गई विदाई

29697317-5bcd-4dd1-ade7-d49b9d5adfa7

DHIRAJ.
बुके व अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित.

गया: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने सिविल लाइंस थाना प्रभारी पंकज कुमार एवं कोतवाली थाना प्रभारी बबन बैठा को विदाई दी. इस दौरान उन्होंने दोनों अध्यक्षों को अंग वस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया.इस मौके पर उन्होंने कहा कि दोनो ने अपने-अपने क्षेत्र में काफ़ी सराहनीय कार्य किये है. हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है.

ये लोग जहां भी जाएंगे, जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर दूर करने का कार्य करेंगे. गया शहर में भी इनका कार्यशैली काफी अच्छी रही है. विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन्होंने हरसंभव प्रयास किया है. आगे भी ये अपना काम बेहतर तरीके से करेंगे, ऐसी हम कामना करते हैं.
इस मौके पर राणा रणजीत सिंह, भोला सरकार, सदात अनवर, महेश यादव, मंटू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.