केक काटकर सौम्या व अनिमेष ने मनाया पितृदिवस !... - Newslollipop

केक काटकर सौम्या व अनिमेष ने मनाया पितृदिवस !…

IMG-20250616-WA0033

 

विश्वनाथ आनंद / नूतन मिश्रा 

रामगढ़ (झारखंड )-झारखंड राज्य के हजारीबाग स्थित गिद्दी ए कॉलोनी में सौम्या एवं अनिमेष ने केक काटकर धूमधाम से पितृ दिवस मनाया. इस अवसर पर अनिरुद्ध मिश्रा ने केक काटा. वही सौम्या एवं अनिमेष ने पिता की दीर्घायु होने तथा उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया.इस दौरान सौम्या एवं अनिमेष ने संयुक्त रूप से मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पितृ दिवस मनाया हूं. तथा उपस्थित लोगों को मिठाई एवं केक खिलाया. मुझे पिताजी एवं चाचा जी ने आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया. इस दौरान चाचा जी अरविंद कुमार मिश्रा, माताजी छाया मिश्रा, चाची जी नूतन मिश्रा, ज्योति पाठक, बहन ईशा पाठक ,चाचा जी विश्वनाथ आनंद , उमेश कुमार सहित माता पिता के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे.