केंद्रीय खेल मंत्री श्री डॉ मनसुख मांडवीय पटना पहुंचे - Newslollipop

केंद्रीय खेल मंत्री श्री डॉ मनसुख मांडवीय पटना पहुंचे

WhatsApp Image 2024-11-20 at 12.24.47 PM

संवाददाता ।

केंद्रीय खेल मंत्री श्री डॉ मनसुख मांडवीय का पटना एयरपोर्ट पे ज़ोरदार स्वागत बिहार के राष्ट्रीय खिलाड़ी व बिहार क्रिकेट संघ के लाईजनर ऑफिसर रूपक कुमार ने गुलदस्ता देकर किया साथ में साथ उनसे आशीर्वाद लिया और उनसे बात भी की और उनको बताया कि मैं बिहार क्रिकेट से हूँ वो काफ़ी ख़ुश हुए और बताया की बिहार में क्रिकेट अपने प्रगति पे है और बिहार में टैलेंट की कमी नहीं है बिहार हर क्षेत्र में देश के हर कोने में अपनी परचम लहरा रही है।