कार्यक्रम में गुरु पूजन, प्रवचन, एवं भजन कीर्तन का किया गया आयोजन.

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद जिला मुख्यालय स्थित साई मंदिर क्लब रोड में गुरु पूर्णिमा महोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गुरु पूजन, प्रवचन एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन भी की गई. उपस्थित कलाकारों एवं मुख्य प्रवक्ताओं ने ने भजन कीर्तन कार्यक्रम कर गुरु की महिमा पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. वही कलाकारों ने अपने कला का प्रदर्शन करते हुए जलवा बिखरे. मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए दानिका संगीत एवं महाविद्यालय के निदेशक डॉ रविंद्र उर्फ दानिका महाराज ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगीत कलाकारों, बुद्धिजीवियों. एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया . जिसमें जिला के बुद्धिजीवियों कलाकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर गुरु की महिमा पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए गुरु पूजन, प्रवचन एवं भजन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने आगे कहा कि हर परिस्थितियों में गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाते हैं. यही कारण है कि गुरु की महिमा अमपरंमपार है . कार्यक्रम के दौरान संगीत कलाकार ,छात्र-छात्राएं, बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावे अन्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.