कांग्रेसी नेताओं ने महान स्वतंत्रता सेनानी,पंजाब केशरी, लाला लाजपत राय की मनाई 160 वीं जयंती - Newslollipop

कांग्रेसी नेताओं ने महान स्वतंत्रता सेनानी,पंजाब केशरी, लाला लाजपत राय की मनाई 160 वीं जयंती

WhatsApp Image 2025-01-28 at 7.40.24 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार)-महान स्वतंत्रता सेनानी, पंजाब केशरी के नाम से विख्यात लाला लाजपत राय की 160 वीं जयंती गया के स्थानीय अनुग्रह नारायण रोड स्थित दुबे आश्रम में मनाई गई।सर्वप्रथम लाला लाजपत राय के चित्र पर माल्यार्पण के पाश्चात्य उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, बिन्दा यादव, अशोक राम, कृष्ण कानू, अजय सिंह, केशव पंडा आदि ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गरम दल के तीन प्रमुख नेताओ लाल- बाल – पाल ने सबसे पहले भारत में पूर्ण स्वतंत्रता की मांग की थी। इनमे से एक लाला लाजपत राय जिन्होंने पंजाब नेशनल बैंक लक्ष्मी बीमा कंपनी की भी स्थापना करवाने का काम किया था।

नेताओ ने कहा कि लाला लाजपत राय ने स्वामी दयानंद सरस्वती के साथ मिलकर आर्य समाज को भी आगे बढ़ाने का काम किया था।
नेताओ ने कहा कि 30 अक्टूबर 1928 को इन्होंने लाहौर में साइमन कमिशन के विरुद्ध आयोजित एक विशाल प्रदर्शन में हिस्सा लेने के दौरान हुए लाठी चार्ज में ये बुरी तरह घायल हो गए थे उसी समय उन्होंने कहा था की मेरे शरीर पर पडी एक- एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी।लाला लाजपत राय की मृत्यु से सारा देश उत्तेजित हो उठा था और चंद्र शेखर आजाद, भगत सिंह, राज गुरु, सुखदेव व अन्य क्रांतिकारियों ने लाला जी पर ब्रिटिश हुकूमत के जानलेवा हमला का बदला का संकल्प लेते हुए ब्रिटिश पुलिस ऑफिसर सांडस को गोलियों से उड़ा दिया था।