कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत एवं दर्जनों के घायल होने की घटना पूरे देश को हिला दिया _ कॉंग्रेस - Newslollipop

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत एवं दर्जनों के घायल होने की घटना पूरे देश को हिला दिया _ कॉंग्रेस

WhatsApp Image 2025-04-24 at 7.25.05 PM

मनोज कुमार ।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम के पास बैसरन में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत एवं 20 से ज्यादा घायल होने की घटना ने सम्पूर्ण देशवासियों को दिला कर रख दिया है।इस दर्दनाक, हृदयविदारक घटना पर गहरी सम्वेदना व्यक्त करते हुए भारतीय युवा कॉंग्रेस एवं कॉंग्रेस पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओं ने गया के स्थानीय चौक स्थित राजेन्द्र टावर के समीप दो मिनट का मौन रख कर, मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार ने किया।

कार्यक्रम में युवा कॉंग्रेस कॉंग्रेस, के कार्यकर्ता अपने अपने हाथों में मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में गया जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, गया जिला कॉंग्रेस कमिटी अध्यक्ष संतोष कुमार, अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के जिला समन्वयक राजीव पायासी, जिला कार्यकारि अध्यक्ष शहाबुद्दीन रहमानी, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, डॉ देविका सय्यार मिश्रा, बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, दामोदर गोस्वामी, युगल किशोर सिंह, मोहम्मद अजहरुद्दीन, रणजीत कुमार सिंह, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, नंदु चंद्रवंशी, धर्मेंद्र कुमार निराला, राम प्रवेश सिंह, श्रीकांत शर्मा, मोहम्मद शमीम, मुन्ना मांझी, मोहम्मद समद, विनोद शर्मा, शशि किशोर शिशु, अमरजीत कुमार आदि ने कहा कि इस आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाये वो क्रम है, इश्वर मृतक के परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करे एवं घायलों को जल्द स्वस्थ करे।
नेताओ ने इस घटना में शामिल आतंकियों को अविलंब गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने का काम करे सरकार । आज जरूरत है देश से आतंकवाद को जड़ मूल से समाप्त करने हेतु सरकार, विपक्ष, सेना, पुलिस प्रशासन एवं आमजन सभी को एकजुटता होकर लड़ने की।
नेताओ ने केंद्र की मोदी सरकार से खुफिया ऐजेंसियों के कार्यकलापों पर सवाल उठाते हुए कहा की प्रधानमंत्री के कुछ दिनों पहले उनकी यात्रा रद्द की गई , तथा इतना भीड़ वाले जगह में कोई पुलिस प्रशासन की कोई मुकलम व्यवस्था नहीं होना चुक मानी जायेगी।
इस घटना में हरियाणा निवासी लेफ्टिनेंट, बिहार निवासी आई बी के अधिकारी, दो विदेशी, सहित कई राज्यों के लोग मारे गए।नेताओ ने मृतक के परिजनों को एक एक करोड़ मुआवजा तथा घायलों को 25, 25 लाख एवं बेहतर इलाज कराने की मांग किया है.