कर्तव्यहीनता एवं लापरवाही के आरोप में रोहतास एसपी की बड़ी कार्रवाई, अगरेर थाना प्रभारी निलंबित - Newslollipop

कर्तव्यहीनता एवं लापरवाही के आरोप में रोहतास एसपी की बड़ी कार्रवाई, अगरेर थाना प्रभारी निलंबित

61525217-b0ad-479a-a0d3-424ff7b5dfe9

DIWAKAR TIWARY.

सासाराम। जिले के अगरेर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को कर्तव्यहीनता एवं कार्य में बरती जा रही लापरवाही को देखते हुए बुधवार को रोहतास पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने निलंबित कर दिया है। निलंबन के इस कार्रवाई से रोहतास पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है तथा एसपी ने इस कार्रवाई के माध्यम से जिला पुलिस को एक सख्त संदेश दिया है। बता दें कि बीते दिनों एक धान व्यवसाई द्वारा माल चोरी को लेकर अगरेर थाने में आवेदन दिया गया था। लेकिन अगरेर थाना प्रभारी द्वारा केस दर्ज नहीं किया गया और सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश के बावजूद भी लगातार टालमटोल किया गया।

जिसको देखते हुए रोहतास एसपी ने अगरेर थाना प्रभारी को कर्तव्यहीनता एवं कार्य में बरती जा रही लापरवाही का दोषी पाया और उन्हें निलंबित करते हुए लाइन क्लोज कर दिया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि एक धान व्यापारी द्वारा अगरेर थाने में फसल चोरी को लेकर आवेदन दिया गया था। लेकिन थाना प्रभारी द्वारा सासाराम एसडीपीओ के निर्देश के बावजूद भी केस दर्ज नहीं किया गया तथा हाल हीं में अगरेर थाना अंतर्गत एक गाँव में भी महिला की हत्या मामले में कोई कारवाई नहीं की गई। उक्त लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी को निलंबित कर लाइन क्लोज कर दिया गया है तथा उनकी जगह पटना जिले से आए इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार को नया थाना प्रभारी बनाया गया है। एसपी ने कहा कि जिले में विधि व्यवस्था संधारण एवं आम लोगों की सुरक्षा व उनकी मदद के लिए रोहतास पुलिस पूरी तरह संकल्पित है तथा किसी भी तरह की लापरवाही एवं कर्तव्यहीनता को आगे भी गंभीरता से लिया जाएगा।