और अब कांग्रेस को बचाने के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे- डॉ.मिश्र - Newslollipop

और अब कांग्रेस को बचाने के लिए गंभीर प्रयास करने होंगे- डॉ.मिश्र

80cbd9cd-fbae-47ad-847f-b6a74abe2701

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान एवं तेलंगाना में हुए चुनाव एवं उसके आय परिणाम पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े गया जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता डॉ.विवेकानंद मिश्र अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि शीर्ष नेताओं द्वारा अवसरवादी गगनविहारी और बड़ बोले स्वयंभू नेताओं का आवश्यकता से अधिक पुरष्कृत करने तर्जी देना का स्वाभिवक परिणाम है ।

इसलिए कांग्रेस को बचाने के लिए अब गंभीर प्रयास करने होंगे और शेर को घास बकरी को मांस और सांप को दूध पिलाने वाली परी पार्टी को बंद करना होगा ।निष्ठावान एवं सप्मर्पित कांग्रेस जन आगे आवे ।