औरंगाबाद समाहरणालय में संविदा कर्मी के निधन पर किया गया शोक सभा का आयोजन - Newslollipop

औरंगाबाद समाहरणालय में संविदा कर्मी के निधन पर किया गया शोक सभा का आयोजन

a4b04d46-efb6-4765-82af-a7212a435ad9

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( मगध बिहार)- बिहार के औरंगाबाद समाहरणालय में जिला जन शिकायत कोषांग में प्रतिनियुक्त संविदा कर्मी एहसान अहमद की निधन पर जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया . शोक सभा में उपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला स्थापना प्रभारी पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी के दिशा- निर्देश के आलोक में शोक सभा को पढ़कर सुनाया . बताया जाता है कि संविदा कर्मी एहसान अहमद मदनपुर अंचल कार्यालय में निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर पदस्थापित थे. एवं उनकी प्रतिनियुक्ति जिला जन शिकायत कोषांग औरंगाबाद में किया गया था . मृदुल, स्वभाव एवं अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने वाला एहसान अहमद की निधन दिनांक- 29 .05. 2023 को हो गया . समाहरणालय के कर्मियों पदाधिकारियों ने स्वर्गीय अहमद के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य , शक्ति एवं साहस देने की कामना ईश्वर से किया . शोक सभा के दौरान समाहरणालय के तमाम पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे .