औरंगाबाद में धूमधाम से मनाया गया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस….

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि योग मानवता को एक सूत्र में पिरोने का माध्यम है. योग को दिनचर्या के रूप में शामिल करना चाहिए. उपस्थित लोगों ने आगे कहा कि योग करने से शरीर स्वस्थ ही नहीं होता बल्कि हर बीमारियों से मुक्त कर करता है. हमारे देश के ऋषि मुनियों ने भी योग के माध्यम से कई सफलताएं हासिल किया है. जिसका अनुकरण कर आज भी लोग स्वस्थ जीवन जी रहे हैं. औरंगाबाद के गांधी मैदान ,सूर्य मंदिर के समीप, गेट स्कूल के मैदान में भी लोगों ने योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम किया. सरकारी एवं गैस सरकारी संस्थानों में भी योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम किया गया. इसी तरह मगध विश्वविद्यालय बोधगया के छात्र-छात्राओं एवं निर्देशक ने भी योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम किया. कई स्थानों पर योग दिवस के अवसर पर पेड़ पौधे लगाए गए. योग दिवस के अवसर पर पतंजलि के विनोद कुमार ने योग दिवस पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को योग कराया. वहीं जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने भी औरंगाबाद में योग दिवस पर लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए योग की विशेषता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. उन्होंने आगे कहा कि योग को दिन चर्चा के रूप में उपयोग करने की जरूरत है . ताकि शरीर को स्वस्थ रख सके एवं बीमारियों से मुक्ति मिल सके. इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.