औरंगाबाद जिला के राष्ट्रीय जनता दल का पुन: प्रवक्ता बने डॉक्टर प्रोफेसर रमेश यादव व उदय भारती ll - Newslollipop

औरंगाबाद जिला के राष्ट्रीय जनता दल का पुन: प्रवक्ता बने डॉक्टर प्रोफेसर रमेश यादव व उदय भारती ll

471620d4-1dd0-4fa7-a272-e8924916cab8

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद (बिहार )- राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर मनोज कुमार झा एवं प्रदेश प्रवक्ता शक्ति कुमार सिंह के द्वारा जिला प्रवक्ता के रूप में औरंगाबाद में पुनः प्रो डॉक्टर रमेश यादव को जिला प्रवक्ता बनाया गया. साथ ही साथ उदय भारतीय को भी प्रवक्ता मनोनीत किया गया.डॉ रमेश यादव को पार्टी ने प्रवक्ता बनाया इसके लिए राज्य जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश सचिव कॉल ईश्वर प्रसाद यादव इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह युसूफ आजाद अंसारी, जिला पार्षद राजद के वरिष्ठ नेता शंकर यादव राघवेंद्र, अनिल यादव ,अमरेंद्र यादव, आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल डॉक्टर संजय यादव पूर्व जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ,राघवेंद्र प्रताप सिंह, मनोरमा पासवान, उषा रंजन ,उर्मिला सिंह, पूनम यादव, इंदल यादव आदि ने बधाई दी है .और कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के वफादार जानदार और शानदारलोगों में आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी इन्हें पुनः जिम्मेवारी दी है .यह अपने जिम्मेवारी को अक्षर सह पालन करेंगे

You may have missed