औरंगाबाद के प्रेस क्लब के पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के साथ छठ व्रतियो के बीच वितरण किया फल - Newslollipop

औरंगाबाद के प्रेस क्लब के पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन के साथ छठ व्रतियो के बीच वितरण किया फल

WhatsApp Image 2024-11-07 at 7.04.40 PM

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में प्रेस क्लब के पत्रकारों ने कार्तिक छठ व्रत के अवसर पर छठ व्रतियो के बीच फल फूल का वितरण किया. इस दौरान पुलिस के पदाधिकारीयो ने भी पत्रकारों के साथ कदम से कदम मिलाकर छठ व्रतियो के बीच सहयोग प्रदान करते देखे गए. कई स्थानों पर प्रेस क्लब के पत्रकारों का बैनर तले कार्यक्रम को किया गया. जो एक अच्छा पहल की शुरुआत की गई है. जिसे सभी लोगों ने सराहा.

औरंगाबाद वासियों ने पत्रकारों पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन को आभार प्रकट करते हुए कहा कि औरंगाबाद में इस वर्ष छठ व्रतियो के लिए जो पहल किया गया है जो सराहनीय है, जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है.