औरंगाबाद के प्रधान डाकघर के कर्मियों ने शहर में निकाला प्रभात फेरी - Newslollipop

औरंगाबाद के प्रधान डाकघर के कर्मियों ने शहर में निकाला प्रभात फेरी

विश्वनाथ आनंद .
औरंगाबाद( बिहार)- औरंगाबाद के प्रधान डाकघर के कर्मियों ने 14 अगस्त को प्रातः काल में तिरंगे झंडे के साथ प्रभात फेरी निकाला . इस दौरान डाकघर के अधीक्षक सुनील कुमार औरंगाबाद के पोस्ट मास्टर बैजनाथ प्रसाद ,डाक कर्मी चिंटू कुमार ,पवन कुमार सुजीत कुमार ,अजीत कुमार अनिल कुमार ,रवि रंजन ,धर्मेंद्र कुमार, सुनैना देवी ,विपिन कुमार, रंजन सिंह ,रंजीत कुमार परवेज आलम सहित दर्जनों कर्मियों ने तिरंगे झंडे लेकर प्रभात फेरी निकालकर वीर सपूतों का नमन करते हुए भारत माता की जय का जयघोष किया. प्रभात फेरी में शामिल कर्मियों ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि घर-घर में तिरंगा झंडा पहुंचाना एवं तिरंगे झंडे का महत्व बताना सरकार का उद्देश्य है . इसी उद्देश्य को लेकर हम सब डाक कर्मियों ने तिरंगे झंडे को डाकघर के माध्यम से पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है. प्रभातफेरी निकालने के बाद कार्यक्रम को सभा में तब्दील करते हुए समाप्त कर दिया गया .

You may have missed