औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण सिंह नगर भवन में प्रभात खबर के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान 2025 का कार्यक्रम संपन्न…

विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद अनुग्रह नारायण सिंह नगर भवन में प्रभात खबर के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन आगंतुक अतिथियों एवं जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के माध्यम से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया. बताते चलें कि नगर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह में सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के बच्चों एवं अभिभावकों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाते दिखे. कार्यक्रम के दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों एवं छात्राओं द्वारा कई कलाओं का प्रदर्शन कर जलवा बिखेरा . जो काबिले तारीफ था. सभी ने कार्यक्रम को सराहा. वही प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान काफी संख्या में अभिभावक एवं छात्र छात्राएं के अलावे कलाकार मुख्य रूप से शामिल थे. इस संबंध में औरंगाबाद प्रभात खबर ब्यूरो चीफ सुजीत कुमार सिंह ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि यह कार्यक्रम प्रभात खबर कार्यालय के तत्वाधान में कराया गया है ताकि बच्चों को प्रतिभा के प्रति जागरूक हो सके. उन्होंने आगे कहा कि प्रभात खबर लगातार इस तरह के कई कार्यक्रम कर चुकी है. आगे भी बच्चों की भविष्य को देखते हुए निरंतर कार्यक्रम करती रहेगी.