औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण सिंह नगर भवन मे प्रभात खबर के बैनर तले अपराजिता महिला सम्मान समारोह का किया गया आयोजन - Newslollipop

औरंगाबाद के अनुग्रह नारायण सिंह नगर भवन मे प्रभात खबर के बैनर तले अपराजिता महिला सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

WhatsApp Image 2025-04-28 at 10.21.25 PM

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार)- बिहार के औरंगाबाद स्थित अनुग्रह नारायण सिंह नगर भवन में प्रभात खबर के बैनर तले अपराजिता महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि शिक्षा जीवन एवं समाज का मूल मंत्र है. इसके बिना अच्छे समाज की कल्पना नहीं किया जा सकता. उन्होंने महिलाओं एवं बच्चियों को जागरूक होने के लिए कई टिप्स की जानकारियां देते हुए विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला . इसी तरह कई महिलाएं एवं उपस्थित गण्यवान लोगों ने भी महिलाओं को सम्मान एवं जागरूकता पर विस्तार पूर्वक अपने-अपने विचार प्रकट किया . उपस्थित महिलाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों ने संबोधित करते हुए कहा कि जब महिलाएं शिक्षित नहीं होगी तब तक अच्छे समाज की कल्पना करना बेइमानी है. महिलाओं ने कहा कि अपने बच्चियों को अच्छी शिक्षा दे . चार दिवारीयों से बाहर आने दें. खुले तरीके से जीने का अवसर दें. महिलाएं हर परिवेश में अपनी परचम लहराते हुए मिशाल कायम किया है . आज भी हर क्षेत्र में महिलाएं निरंतर आगे बढ़ रही है.

महिलाओं एवं बच्चियों को आगे बढ़ाने में सहयोग करने की जरूरत है. लोजपा के जिला अध्यक्ष सोनू कुमार सिंह ने कहा कि प्रभात खबर के बैनर तले महिलाओं को पूर्व में भी जागरूकता प्रदान करने के लिए पहल किया गया है. और आज भी की जा रही है इसके लिए प्रभात खबर के ब्यूरो प्रभारी सुजीत कुमार सिंह को धन्यवाद दे देता हूं. ऐसे तो कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों से लेकर सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों के लोगों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाते देखे गए. कार्यक्रम के दौरान अंग वस्त्र देकर लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रभात खबर के ब्यूरो प्रभारी सुजीत कुमार सिंह के धर्मपत्नी संगीता सिंह ने भी अपराजिता महिला सम्मान समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाते देखी गई. इसी तरह कई बुद्धजीवियों समाजसेवियों एवं राजनीतिक से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम को सफल बताते हुए सराहनीय कार्यक्रम बताया. कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में महिलाएं पुरुष एवं पदाधिकारीगण मुख्य रूप से शामिल थे.