एस.एस. कॉलेज जहानाबाद परिवार के कर्मियों ने वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ आनंद के तृतीय भाई स्वर्गीय विनय कुमार आनंद के श्राद्ध कार्यक्रम में हुए शामिल .

IMG-20250825-WA0031

 

विश्वनाथ आनंद

गया जी( बिहार)- गया जी मगध प्रक्षेत्र के जहानाबाद जिला स्थित सेवापुरी कॉलोनी में वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ आनंद के तृतीय भाई विनय कुमार आनंद के श्राद्ध कार्यक्रम में एस.एस. कॉलेज जहानाबाद परिवार ने शामिल होकर तैलिए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया. एवं उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए परिचर्चा किया. कॉलेज कर्मी प्रेम कुमार सहित अन्यकर्मियों ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि श्री विनय आनंद का आकस्मिक निधन होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि हम सभी लोग उनके निधन से काफी दुखी हूं. हम सभी लोगों का प्रयास है कि उनके बच्चे एवं परिवार का भविष्य कैसे सुधार किया जाए, जिस पर हम लोग अमल कर रहे हैं. उन्होंने श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान पत्नी को ₹2000 का आर्थिक रूप से भी सहयोग किया. श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

You may have missed