एसडीएम ने किया कचरा निस्तारण केंद्र का उद्घाटन

WhatsApp Image 2024-10-04 at 5.54.00 PM

चंद्रमोहन चौधरी ।

प्रखंड क्षेत्र के घुसियां खुर्द पंचायत में एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक कचरा निस्तारण केंद्र का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस मौके पर मुखिया विनय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में एक सभा की गई। जिसे संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सरकार जब जनता के लिए इतना कुछ कर रही है तो आम जनता का भी कुछ दायित्व बनता है। कचरा जहां भी बिखरा हुआ मिले सभी को एक जगह जमा करें। इस जमा कचरा का प्रोसेसिंग किया जाएगा तथा जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा। इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा।

कहा कि गांव व समाज में एक संदेश जाना चाहिए कि कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंके। अगर एक घर के लोग आसपास साफ रखेंगे और और उनके पड़ोसी साफ नहीं रखेंगे तो संपूर्ण स्वच्छता के उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी। बीडीओ अमित प्रताप सिंह ने कहा कि कचरा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं जो सीधे नहीं दिखते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपने घर के आगे और गांव को स्वच्छ रखें, सभी लोग घरों के आगे लगे डस्टबिन का ही प्रयोग करें। हमें कचरे को यत्र-तत्र फेंकने की आदत छोड़नी पड़ेगी। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह, बीपीआरओ सलोनी चतुर्वेदी, प्रखंड समन्वयक सत्यजीत कुमार, पंचायत सचिव राजेंद्र प्रसाद, धनंजय कुमार, डॉ मुनीलाल सिंह, छठू राम सहित कई लोग थे।