एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेंस कर शेरघाटी से अपहरण कर हत्याकांड का खुलासा किया - Newslollipop

एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेंस कर शेरघाटी से अपहरण कर हत्याकांड का खुलासा किया

1f3b3bfe-2972-43f4-8488-7bc4998bb58f

मनोज कुमार ।

गया एसएसपी कार्यालय में आज एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कांफ्रेंस कर शेरघाटी से अपहरण कर हत्याकांड का खुलासा किया है।उन्होंने बताया की 9 दिसंबर को कॉलेज जाने के क्रम में अपहरण कर लिया गया था जिसके बाद 10 दिसम्बर से अपहृत के परिजनो से फिरौती की राशि मांगी गई थी।घटना की गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सीटी एसपी सहित टेक्निकल सेल की एक विशेष टीम का गठन किया गया।

अनुसंधान के क्रम में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला गया तथा 12 हजार मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला गया।इस कांड में जहानाबाद जिले का रहने वाला शिवम कुमार और शुभम कुमार उर्फ चीकू को पटना से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर अपहृत का मोबाइल,घड़ी और शव को बराएद किया गया।शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है। वहीं इस कांड में 3 अपराधी की संलिप्तता सामने आई है।