एनसीसी कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई l - Newslollipop

एनसीसी कैडेट्स को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई l

8d89928f-1f79-49c7-8c50-80676c10d452

मनोज कुमार, गया l

गया।शहर के दिग्घी तालाब परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के बैनरतले कार्यवाहक कमान
अधिकारी सुबेदार मेजर अमलेन्दु मंडल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित की गई। इस मौके पर सभी एनसीसी कैडेट्स दिग्घी तालाब के आसपास स्थित गंदगी, कूड़ा कचरा और प्लास्टिक थैली आदि को एकत्रित किया। कैडेटों द्वारा जल संरक्षण, स्वच्छता ,पानी के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी साथ ही साफ सफाई के बारे में बताया। क्षेत्र की जनता को अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक से बनी हुई वस्तुएं पर्यावरण के लिए खतरा बन चुकी है उसका उपयोग ना करें। सभी कैडेट्स ने स्वच्छता का शपथ लिया ताकि स्वच्छता के साथ साथ स्वास्थ्य भी अच्छा रहे।मौके पर कार्यवाहक कमान अधिकारी श्री मंडल ने पर्यावरण का महत्व बताते हुए कैडेट्स को अपने दैनिक जीवन में प्लास्टिक एवं पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने जैसी वस्तुओं का कम से कम उपयोग करने एवं पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु अधिक से अधिक पौधों का रोपण करने हेतु प्रेरणा दी‌।इस मौके पर सुबेदार संजय शुक्ला, सुबेदार गणेश सिंह,बीएचएम अर्जुन सिंह,सीएचएम रविन्द्र कुमार,अजय कुमार, विकास कुमार,महेश कुमार, मनमोहन सिंह, हवलदार नरेन्द्र कुमार, सत्यपाल जाट, अशीष कुमार राय। सहित एनसीसी कैडेट्स शामिल थे।