एटीएम लूटने का प्रयास करने वाले आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार, हथियार व मोबाइल फोन बरामद - Newslollipop

एटीएम लूटने का प्रयास करने वाले आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार, हथियार व मोबाइल फोन बरामद

a025d0d9-0ead-4722-afa1-99fa33787715

MANOJ KUMAR.

गया पुलिस में ने एटीएम लूटने की कोशिश करने वाले आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार की है। इनके पास से हथियार, जिंदा कारतूस व कई मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। मालूम हो कि विगत 25 जनवरी को जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के डंगरा बाजार में अवस्थित एटीएम को काटकर लूटने का प्रयास अपराधियों के द्वारा किया गया था।

इस संबंध में स्थानीय मोहनपुर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गया सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताई की बाराचट्टी थाना क्षेत्र के कोहबरी जंगल से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके निशानदेही पर तीन अन्य अपराधी भी गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से एक देसी कट्टा,एक देशी पिस्टल तथा कई राउंड जिंदा कारतूस और मोबाइल फोंस बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इन अपराधियों की गिरफ्तारी गया पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।