एचडीएफसी बैंक गया शाखा के कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया - Newslollipop

एचडीएफसी बैंक गया शाखा के कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

53a40dff-471d-4020-8aeb-e063cce02ccd

मनोज कुमार ।

गया । एचडीएफसी बैंक गया शाखा के कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन पूर्व कृषि मंत्री विधायक गया जी के द्वारा शुभारंभ किया गया। इस मौके पर डॉ कुमार ने अपने संबोधन में रक्त दान,जीवन दान, महा कल्याण! रक्तदान शिविर दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा दान शिविर है। जिंदगी और मौत की जंग में रक्त का महत्व समझ में आता है। रक्तदान जीवन दान है। इससे बड़ा महकल्याण जीवन में कुछ हो ही नहीं सकता।

एक यूनिट खून यानी 350 मिलीग्राम का होता है, जो शरीर में 24 घंटे में तैयार हो जाता है। एक वयस्क व्यक्ति के शरीर में 4.50 से 6 लीटर तक खून होता है। पुराने खून स्वत धीरे-धीरे शरीर में समाप्त होते रहते हैं और नया खून 90 से 120 दिनों में बनकर तैयार हो जाता है। खून ऐसे भी शरीर में स्वत समाप्त होते रहते हैं। अतः 18 से 50 आयु वर्ग के युवा_युवती जो रोग के शिकार ना हो युवती गर्भवती ना हो को रक्तदान करना चाहिए। मौत से जंग लड़ रहे जिंदगियों को रक्तदान से हम बचा सकते हैं। आइए करें रक्तदान, किसी को मिलेगा जीवन दान, होगा हमारे द्वारा महा कल्याण। इस अवसर पर उपस्थित एचडीएफसी बैंक के मैनेजर संजीव झा, रामकुमार सिंह भाजपा नेता जितेंद्र कुमार मुकेश चंद्रवंशी सहित उपस्थित रहे। सहित बड़ी संख्या में लोगों ने रक्त दान किया।