एक ही मिशन पुरानी पेंशन हक हमारा. अपना हक लेकर रहेंगे - Newslollipop

एक ही मिशन पुरानी पेंशन हक हमारा. अपना हक लेकर रहेंगे

WhatsApp Image 2024-09-25 at 6.51.34 PM

विश्वनाथ आनंद ।

26 सितंबर 2024 संध्या 6:00 बजे एनपीएस/ यूपीएस के विरोध में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग करने वाले बिहार के कर्मी सभी जिलों एवं राज्यों में निकालेंगे कैंडल मार्च- वरुण पांडेय.
पटना( बिहार)- नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम बिहार प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि एनपीएस/ यूपीएस के विरुद्ध में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग करने वाले सभी सरकारी कर्मी 26 सितंबर 2024 को संध्या 6:00 बजे कैंडल मार्च निकालकर विरोध करेंगे.

उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि एक ही मिशन पुरानी पेंशन हक हमारा. अपना हक लेकर रहेंगे . उन्होंने सभी कर्मियों से आवाहन करते हुए कहा है कि चट्टानी एकता का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाते हुए योगदान अवश्य दें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा- निर्देश के आलोक में आंदोलन जारी है. जब तक मेरी मांगों को बिहार एवं केंद्र की सरकार नहीं मानेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.