एकीकृत पेंशन योजना(UPS) का व्यापक विरोध- वरुण पांडेय - Newslollipop

एकीकृत पेंशन योजना(UPS) का व्यापक विरोध- वरुण पांडेय

WhatsApp Image 2025-02-16 at 7.17.45 PM (1)

विश्वनाथ आनंद ।
पटना( बिहार) एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई द्वारा एकीकृत पेंशन योजना का लगातार विरोध किया जा रहा है. तथा बिहार में पुरानी पेंशन योजना के समर्थन में दिनांक 24 जनवरी 2025 से ही एक हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है. जो 12 फरवरी 2025 को समाप्त हो गई। इस हस्ताक्षर अभियान के दौरान प्राप्त हजारों- हजारसमर्थन से एनएमओपीएस बिहार टीम में जबरदस्त जोश का माहौल है तथा हस्ताक्षर प्रति के साथ माननीय मुख्यमंत्री, बिहार को अवगत कराते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु अनुरोध किया जाएगा।

दिनांक 16 फरवरी 2025 को वरुण पांडेय की अध्यक्षता में एनएमओपीएस बिहार प्रदेश कार्यकारिणी की ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बजट सत्र के दौरान दिनांक 5, 6 एवं 7 मार्च, 2025 को क्रमिक अनशन की जाएगी जिसमें पूरे बिहार में पदस्थापित केंद्र एवं राज्य के सरकारी सेवक भाग लेंगे।इस बैठक में अध्यक्ष, वरुण पांडेय, महासचिव, शशि भूषण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिरुद्ध प्रसाद, उपाध्यक्ष, संजीव तिवारी, मुख्य संरक्षक प्रेमचंद सिंहा, मुख्य प्रवक्ता, संतोष कुमार, समन्वयक, शशिकांत शशि, नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष, मनीष मिश्रा, संगठन सचिव अतिकुर रहमान, रेलवे यूनियन के उदय कुमार एवं प्रशांत सिंह, ब्रजेश कुमार, मो नसरूल्लाह, रवनीश कुमार एवं अन्य सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहें ।