एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के बैनर तले विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आमाकुआं सहित कई स्थान पर किया गया पौधा रोपण कार्यक्रम... - Newslollipop

एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के बैनर तले विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आमाकुआं सहित कई स्थान पर किया गया पौधा रोपण कार्यक्रम…

IMG-20250605-WA0023

 

विश्वनाथ आनंद

 टिकारी( बिहार )- एकल अभियान टिकारी संच की ओर से एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के बैनर तले विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आमाकुमां केंद्र सहित अनेकों केंद्रों पर लकड़ीदार, पौधा में सागवान, महुगणी, सीसम,फलदार पौधा में आमला, अमडा,का रोपण कार्य किया गया। इस बीच लोगो ने ग्राम भ्रमण कर प्लास्टिक का बोतल, पोलोथिन फेका कचड़ा संग्रह कर आग के हवाले करते हुए प्लास्टिक का इस्तेमाल दैनिक कार्य में न करने का आग्रह हर ग्रामीण से किया गया। मौके पर संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, संच सचिव शिव बल्लभ मिश्र, संच कोषाध्यक्ष रामनिवास ठाकुर, संच प्रमुख महेश कुमार, केंद्रीय टीम एकल अभियान से भरत कुमार, कंप्यूटर प्रशिक्षक नवनीत कुमार,केंद्र आचार्य सत्यम कुमार, सहित ग्रामीण में कमल पासवान, चुन्नू शर्मा,अनारकली देवी, कृष्णा सिंह, उदय यादव, मनीष कुमार, चंद्रमणि देवी,सुनील ठाकुर, कमलेश मिस्त्री, दिनेश रजक सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।